राजगढ़ में समर्पण गरबा महोत्सव, परंपरा उत्साह और सुरक्षा के साथ 25 से 27 सितंबर को राजमहल में होगा भव्य आयोजन,*
राजगढ़।
राजगढ़ नगर एक बार फिर गरबे की रौनक से जगमगाने वाला है। दुतिय वर्ष ऐतिहासिक समर्पण गरबा महोत्सव इस बार और भी भव्य स्वरूप में आयोजित होने जा रहा है। 25 से 27 सितंबर तक राजमहल परिसर में होने वाले इस आयोजन को लेकर नगर में खासा उत्साह है। खासकर महिलाओं, बालिकाओं और कपल्स में आयोजन को लेकर जबरदस्त उमंग देखने को मिल रही है। नजरबाग हनुमान उत्सव समिति द्वारा आयोजित इस महोत्सव में इस बार 400 से अधिक महिला और बालिकाएं हिस्सा ले रही हैं। जबजस्त तैयारी पहले ही संस्कृति गार्डन में दिखने लगी है। चार कोरियोग्राफर द्वारा करवाए जा रहे इस अभ्यास में भी काफी उमंग के साथ पिछले 15 दिनों पहले से ही महिलाएं,बालिकाएं और कपल्स लगातार अभ्यास कर रहे हैं। वही इस बार प्रतिभागियों को अलग-अलग समूहों में बांटा गया है पहले में मातृशक्ति और दूसरे चरण में कपल्स गरबा होगा उसके बाद सामूहिक गरबा भी खेला जाएगा। इस बार दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्थित व्यवस्था भी की गई है।
(*बॉक्स:1) सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद,*
कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। राजमहल ग्राउंड में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। राजगढ़ पुलिस,महिला एवं बाल विकास विभाग,स्काउट-गाइड और विशेष रूप से बुलाए गए बॉडीगार्ड्स सुरक्षा संभालेंगे।
साथ ही गरबे में भाग ले रही महिलाओं,बालिकाओं और कपल्स की एंट्री केवल पास के जरिए ही होगी। जिससे सुरक्षा और अनुशासन दोनों सुनिश्चित रहेंगे।
*(बॉक्स:2) तीनों दिन बाहर से बुलाए गए अलग-अलग कलाकारों द्वारा स्टेज पर दी जाएगी प्रस्तुति,*
इस बार समर्पण गरबा ओर भी खास होने वाला है क्योंकि इस अलग-अलग राज्य से टीमें अपना परफॉर्मेंस राजमहल में बनने वाले स्टेज पर देने के लिए आ रही है राजगढ़ की जनता को काफी आनंद आने वाला है।
व्यवस्था का जायजा लेने विधायक पहुंचे राजमहल,*
विधायक अमर सिंह यादव के नेतृत्व में होने जा रहे इस समर्पण गरबे और व्यवस्थाओं जा जायजा लेने विधायक खुद राजमहल पहुंचे और जो कुछ कमियां वहां उन्हें दिखाई दी उसके लिए उत्तम व्यवस्थाओं के लिए निर्देश भी दिए जिससे राजगढ़ नगर ओर बाहर से आई जनता को किसी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े।