अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर निकाली जागरूकता रैली संवाद कार्यक्रम
राजगढ़। अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला अस्पताल परिसर से एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ जिला अस्पताल से हुआ और रैली मुख्य मार्गों से होते हुए जिला पुनर्वास केंद्र तक पहुंची, जहां मूकबधिर वर्ग से संवाद का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर डॉ.ज्योति राजोरे ने मूकबधिर नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान कई लोगों ने शासन की योजनाओं से वंचित रहने की बात भी रखी, जिस पर डिप्टी कलेक्टर ने भरोसा दिलाय ओर उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि दिव्यांगजनों तक सभी सुविधाएं और योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे।
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण रहा जब मूकबधिर प्रतिभागियों ने सांकेतिक भाषा के जरिए संवाद कर अपनी भावनाओं और विचारों को सामने कुछ इस तरह से रखा की अपने इशारों की भाषा से वह कैसे बात करते है वह उन्होंने जिला पुनर्वास केंद्र में आयोजित इस सत्र के दौरान सांकेतिक भाषा की महत्वत्ता और इसकी उपयोगिता को सभी ने करीब से अनुभव किया। डिप्टी कलेक्टर डॉ.ज्योति राजोरे ने भी सांकेतिक भाषा के कुछ संकेतों को सीखकर लोगों से संवाद स्थापित किया, जिससे कार्यक्रम में उपस्थित मूकबधिर जनमानस में विशेष उत्साह देखा गया।