Breaking News

मना करने के बाद भी धड़ाम धड़ाम और धड़ाम, डा हेडगेवार कॉलोनी में फूटा जन आक्रोश

राजगढ़ शहर के वार्ड क्रमांक 14 में स्थित डॉक्टर हेडगेवार कॉलोनी क्षेत्र में बहु प्रतीक्षित रामगंज मंडी भोपाल रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है इसी कड़ी में वर्तमान में उपरोक्त क्षेत्र में जो मकान रेलवे ट्रैक में आ रहे हैं न तो उन्हें प्रशासनिक स्तर से कोई मुआवजा मिला हे न न ही कोई संतोष जनक की जवाब निर्माण कार्य को लेकर रेलवे ठेकेदार की टीम द्वारा कॉलोनी अंतर्गत रेलवे निर्माण क्षेत्र में बिना किसी योग्य परमिशन के ना ही योग्य आदेश के अंतर्गत जमीन के अंदर ब्लास्टिंग मैटेरियल डालकर धमाके किए जा रहे हे जिसके चलते लगातार धमाके किए जा रहे हैं जिसके चलते आसपास के क्षेत्र में रहने वाले प्रहवासियों के मकान पर बड़ी मात्रा में पत्थर के टुकड़े धमाके के दौरान आसपास खड़े वाहनों एवं घरों पर आकर गिर रहे हैं साथ ही जिसके कारण जहां मकानों में दरारे आकर क्षति ग्रस्त हो राजे हे वहीं जानमाल का भी खतरा लगातार बना रहता हे रियायशी क्षेत्र होने के कारण उपरोक्त क्षेत्र में महिला पुरुष और बच्चे तीज त्यौहार के चलते अपने घरों से बाहर निकलते हैं ना तो रेलवे ठेकेदार की टीम द्वारा उपरोक्त क्षेत्र में सायरन बजाकर सूचना दी जाती है और ना ही क्षेत्र के रहवासी की जान माल के हानि की कोई चिंता है जो कि भविष्य में कभी भी गंभीर हादसे का सबब बन सकती हे उसी जिम्मेदारी कोन लेगा ऐसे में क्षेत्र के रहवासी डर और दहशत के साए में जीने को मजबूर है ठेकेदार को लाभ पहुंचाने को लेकर हर तरफ मनमानी देखने को मिल रही है वहीं शासन प्रशासन की जिम्मेदार अधिकारी भी यदा कदा मौका मुआयना करने उपरोक्त क्षेत्र में आते हैं इसी कड़ी में बुधवार 27/08/2025 को दोपहर 12:00 बजे के करीब हुए भीषण धमाकों के चलते क्षेत्र के रहवासीयों मे घबराहट असमंजस और भय बना होकर जान माल की हानि नुकसान और जान जोखिम चिंता में पड़ गई है ऐसे में यदि शासन प्रशासन का संरक्षण यदि क्षेत्र वासियों को नहीं मिलता है तो हालत बस से बदतर हो सकते हैं जिसकी जिम्मेदारी कब और कोन लेगा यह एक विचारणीय प्रश्न है l

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp