राजगढ़ जिले में संकल्प: हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वुमन के तहत जिले के विभिन्न गणेश पंडालों में जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन
राजगढ़
महिला बाल विकास एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री श्याम बाबू खरे के मार्गदर्शन में एवं प्रशासक वन स्टाप सेंटर श्रीमती रश्मि चौहान के निर्देशन में वन स्टाप सेंटर केस वर्कर श्रीमती गुंजा सक्सेना द्वारा राजमहल ड्योढी शाला स्कूल के पास, बड़ा हनुमान कालाखेत, पुरानी कोतवाली के पास, बड़ा बाग और राजमहल गणेश पंडाल में आए समस्त श्रद्धालुओं को जागरूक किया गया। साथ ही पंडाल में आए समस्त श्रद्धालुओं को राजगढ़ जिले में संकल्प हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वुमन के तहत विशेष जागरूकता अभियान की जानकारी प्रशासक श्रीमती रश्मि चौहान द्वारा दी गई।
महिला हिंसा व बालिकाओं के ऊपर होने वाली हिंसा व बच्चों के अधिकारों के बारे में बताया। साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी, घरेलू हिंसा अधिनियम,ऊर्जा हेल्प डेस्क, वन स्टॉप सेंटर, महिलाओं को आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चाइल्ड लाइन नंबर 1098 व साइबर क्राइम 1930 से सुरक्षा आदि की जानकारी श्रीमती गूंजा सक्सेना द्वारा दी गई।
*02 सितम्बर से 12 सितम्बर तक दस दिवसीय विशेष जागरूकता*
अभियान में श्रीमती चौहान द्वारा जेंडर संवेदीकरण पर विस्तृत चर्चा कर बताया गया कि लिंग समानता के बारे में जागरूकता बढ़ाकर लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त किया जा सकता है। इसके लिए व्यक्तियों के व्यवहार, पारंपरिक लैंगिक भूमिका और पक्षपातों के प्रति लोगों को जागरूक करना है। जिससे स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो सके, बालिकाओं के हित में शासन लगातार प्रयास कर रहा है, महिलाओं, बालिकाओं एवं बच्चों का सहयोग करें एवं होने वाले अपराधों से सजग रहें। हिंसा से पीड़ित महिलाओं द्वारा अपनी समस्या बताई और वन स्टॉप सेंटर से सहायता हेतु 6 प्रकरण भी दर्ज किए गए।