अगर आप सोमवार 25- मंगलवार 26 अगस्त की रात में राजस्थान की ओर सड़क मार्ग से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। रेलवे ब्रिज लॉन्चिंग के चलते ब्यावरा-राजगढ़ के बीच NH-52 पर यातायात कुछ घंटों के लिए पूरी तरह से रोका जाएगा। ऐसे में ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है, और यात्रियों को नए वैकल्पिक मार्गों का पालन करने की सलाह दी गई है।
ब्यावरा राजगढ़ के बीच NH-52 पूरी तरह बंद रहेगा*
राजगढ़
*NH-52 पर रेलवे ब्रिज लॉन्चिंग, ट्रैफिक रहेगा बंद*
*दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा रामगंजमंडी–भोपाल रेललाइन परियोजना के अंतर्गत ब्यावरा शहर में NH-52 पर रेलवे ब्रिज लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा। यह कार्य 25 और 26 अगस्त की मध्यरात्रि रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान ब्यावरा और राजगढ़ के बीच NH-52 पूरी तरह बंद रहेगा। इस स्थिति में सीधे सड़क मार्ग से राजगढ़ और फिर राजस्थान की ओर जाना संभव नहीं होगा। राजस्थान के जयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, सवाई माधोपुर जाने वाले वाहनों को डायवर्जन रूट से गुजरना पड़ेगा। ब्रिज लॉन्चिंग के कार्य को लेकर रेल प्रशासन ने जानकारी दी है।*
*यह रहेगा नया वैकल्पिक मार्ग*
*रेलवे ब्रिज लॉन्चिंग के दौरान NH-52 बंद रहने के चलते राजस्थान जाने वाले यात्रियों को एक नया डायवर्जन रूट अपनाना होगा। यह वैकल्पिक मार्ग पूरी तरह से चिन्हित और सुगम है।*
ब्यावरा से प्रस्थान करने वाले वाहन सबसे पहले थाना नरसिंहगढ़ के पास स्थित बोड़ा जोड़ तक पहुंचेंगे।
इसके बाद यात्री पचौर कस्बे होते हुए खुजनेर की ओर आगे बढ़ेंगे।
खुजनेर से राजगढ़ तक की दूरी तय कर यात्री NH-52 से दोबारा जुड़ सकेंगे।
राजगढ़ से आगे का मार्ग झालावाड़, कोटा, अजमेर, जयपुर और राजस्थान के अन्य जिलों की ओर निर्बाध रूप से खुला रहेगा।
*इंदौर और गुना जाने वाले यात्रियों के लिए भी रूट में बदलाव*
रेलवे ब्रिज निर्माण के चलते केवल राजस्थान की ओर जाने वाले ही नहीं, बल्कि इंदौर और गुना की दिशा में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी मार्ग में बदलाव किया गया है।
राजगढ़ से इंदौर की ओर जाने वाले वाहन चालक अब खुजनेर मार्ग का उपयोग करेंगे, जो सुगम और सक्रिय वैकल्पिक मार्ग के रूप में तैयार किया गया है। वहीं, गुना की दिशा में यात्रा करने वाले यात्रियों को मनोहरथाना होते हुए बीना मार्ग अपनाना होगा, जो ट्रैफिक के हिसाब से बेहतर और सुरक्षित विकल्प है।
*वैकल्पिक मार्गों का पालन करने की अपील*
*ब्यावरा यातायात थाना प्रभारी देवनारायण पांडे ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश और दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी, क्योंकि उनके मार्ग पर कोई रोक नहीं है। हालांकि, राजस्थान की ओर विशेष रूप से जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, अजमेर और कोटा जाने वाले बसों, ट्रकों और अन्य भारी तथा हल्के यात्री वाहनों को निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का पालन करना अनिवार्य होगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और निर्धारित डायवर्जन मार्गों का ही उपयोग करें, ताकि किसी भी प्रकार की देरी या असुविधा से बचा जा सके।*