इंदौर के थानों में अब होंगे डबल टीआई… कमिश्नर ने तैयार किया खाका
इंदौर। पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद अब शहर में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए एक नया प्रयोग किया जा रहा है। इसके तहत शहर के चुनिंदा बड़े थानों में एक के बजाय दो- दो थाना प्रभारी (टीआई) तैनात किए जाएंगे। इंदौर इस व्यवस्था को लागू करने वाला प्रदेश का पहला शहर होगा।
पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने इस योजना का खाका तैयार किया है। शुरुआत में चार बड़े और व्यस्त थानों को इस व्यवस्था में शामिल किया जाएगा। दोनों टीआई मिलकर थाने की जिम्मेदारी संभालेंगे, ताकि अपराध नियंत्रण, रात्रि गश्त और कानून व्यवस्था बनाए रखने में कोई कमी न रहे।
हाल ही में पुलिस आयुक्त ने दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और कोलकाता जैसे महानगरों की कमिश्नरेट प्रणाली का गहन अध्ययन कराया था। इसके बाद इंदौर में रात्रि गश्त और समीक्षा प्रक्रिया में बदलाव किए गए, जिनसे सकारात्मक परिणाम सामने आए। अब उसी कड़ी में अपराध नियंत्रण को और प्रभावी बनाने के लिए दोहरी कमान का यह कदम उठाया जा रहा है।