Breaking News

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से मिली दिव्यांशी को सुनने बोलने की सौगात

राजगढ़
बेबी दिव्यांशी 3 वर्ष पिता मंगलेश सेन जीरापुर जिला राजगढ़ अपनी बेटी के स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित थे
दिव्यांशी के सुनने बोलने की समस्या को लेकर पूरा परिवार दुखी था कि कैसे उनकी बेटी सब बच्चो की तरह सुन बोल पाएगी ।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पाया की दिव्यांशी सुन बोल नही पाती तुरंत जिला चिकित्सालय के लिए भेजने की सलाह दी
जंहा जिला चिकित्सालय मैं परीक्षण किया गया और बच्चे का पंजीयन कर अग्रिम कान की जांच हेतु भेजा गया
जंहा रिपोर्ट आने पर पुष्टि हुई कि बच्चे को आपरेशन करवाना होगा
जिला कलेक्टर डॉक्टर गिरीश मिश्रा एवं सीएमएचओ डॉक्टर शोभा पटेल के निर्देशन मैं नोडल अधिकारी आरबीएसके डॉक्टर एल. पी. भकोरिया के मार्गदर्शन मैं तत्काल सर्जरी हेतु आदेश बनाया गया एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के तहत 6.50000 रुपए की निशुल्क कॉक्लियर इम्प्लांट की सर्जरी 24 मई 2025 को शासन से अनुबंधित अरबिन्दो हॉस्पिटल इंदौर मैं सम्पन्न हुई।
सर्जरी के बाद दिव्यांशी का पूरा परिवार बहुत खुश है
और शासन की योजना वरदान सिद्ध हुई है
जिला समन्यवक दीपक सक्सेना द्वारा बताया गया कि जितनी कम उम्र मैं बच्चे की सुनने बोलने से वंचित समस्या की जानकारी मिले और उसका उपचार सर्जरी जल्दी हो तो बच्चे को सुनने बोलने मैं ज्यादा लाभ होगा
पूरा परिवार मध्य प्रदेश शासन जिला प्रशासन जिला समन्वयक आरबीएसके दीपक सक्सेना ऑडियोलॉजिस्ट अर्जुन सैनी स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी का आभार व्यक्त कर रही है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp