Breaking News

हर्षोल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाया गया स्‍वतंत्रता दिवस* *ज़िले को प्राप्त डायल 112 की 22 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


राजगढ

जिला मुख्यालय पर स्‍वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उदयम मंत्री श्री चैतन्‍य काश्‍यप ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं सलामी गारद का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। समारोह में पहली बार मुख्यमंत्री का संबोधन एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारित किया गया जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों को संदेश दिया। जिला प्रभारी मंत्री श्री काश्‍यप ने ज़िले के शुभकामनाएं संदेश का भी वाचन किया। इस अवसर पर सांसद श्री रोडमल नागर, विधायक राजगढ श्री अमर सिंह यादव,विधायक खिलचीपुर श्री हजारीलाल दांगी, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री चंदर सिंह सौंधिया,जिला भाजपा अध्‍यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री फूल सिंह तंवर,नगर पालिका अध्‍यक्ष श्री विनोद साहू सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं स्कूली छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

मुख्य समारोह में सशस्त्र बल प्लाटून द्वारा हर्ष फायर किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री काश्‍यप ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी भी उनके साथ थे।

इस समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, जिला नगर सेना, जिला पुलिस बल (महिला), स्‍काउट दल उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विघालय, रेडक्रास दल सीएम राईज स्‍कूल, स्‍काउट दल माध्‍यमिक विघालय पुलिस लाईन एवं शौर्य दल (महिला सशक्तिकरण) महिला बाल विकास राजगढ की टुकडिय़ों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि ने इस दौरान परेड कमांडर्स का परिचय भी प्राप्त किया। परेड के मुख्य कमाण्‍डर रक्षित निरीक्षक श्री दीपक रघुवंशी थे। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं लोकतंत्र सेनानियों को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंग-बिरंगी गणवेश में आकर्षक सामूहिक पीटी का भी प्रदर्शन किया गया, जिसको उपस्थित जनसमूह ने ताली बजाकर सराहा। इसके उपरान्त उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विघालय राजगढ, कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक विघालय राजगढ एवं गुरूकुल पब्लिक स्‍कूल राजगढ्, संदीपनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम के अंत में प्रभारी मंत्री श्री काश्‍यप, सांसद श्री रोडमल नागर, विधायक राजगढ् श्री अमर सिंह यादव, जिला भाजपा अध्‍यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर, नगर पालिका अध्‍यक्ष श्री विनोद साहू, कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

परेड प्रदर्शन में सीनियर डिवीजन में प्रथम पुरस्‍कार जिला महिला पुलिस बल, द्वितीय पुरस्‍कार जिला पुलिस बल एवं तृतीय मार्चपास्ट होमगार्ड को मिला। इसी तरह जूनियर डिवीजन में प्रथम पुरस्कार स्‍काउट दल उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विघालय राजगढ को, द्वितीय पुरस्कार रेडक्रास दल सांदीपनि स्‍कूल को एवं तृतीय पुरस्कार महिला बाल विकास के शौर्य दल की टुकडिय़ों को मिला।

इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय राजगढ़ के विघार्थी प्रथम स्थान पर, सांदीपनि उच्‍चतर माध्‍यमिक विघालय राजगढ् के छात्राओं को द्वितीय स्‍थान तथा कन्या उच्‍चतर माध्‍यमिक विघालय के विघार्थियों को तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग की डायल 112 की 22 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर थानों के लिए रवाना भी किया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री मुकेश पिपलोटिया ने किया गया।।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp