प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर फर्जीवाड़ा मुड़पार निवासी का आवास पारित हुआ ग्राम पँचायत लटेरा में
जनपद पंचायत पलारी क्षेत्र का मामला , अधिकारी का कार्यप्रणाली सावलों के कटघरे में
प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा —
मुड़पार निवासी के नाम लटेरा पंचायत में स्वीकृत हुआ आवास!
जनपद पंचायत पलारी में शिकायत दर्ज, जांच की मांग तेज।

बलौदाबाजार (पलारी)। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में एक और बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। मामला लटेरा ग्राम पंचायत का है, जहां एक मुड़पार निवासी के नाम पर आवास स्वीकृत कर निर्माण कराया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि इस पूरे प्रकरण के पीछे पंचायत के कुछ जिम्मेदार लोग हैं, जिन्होंने पद और प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए योजना की पात्रता सूची में हेराफेरी की।
शिकायत के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के दौरान वास्तविक पात्रों के नाम हटाकर जानबूझकर मुड़पार निवासी अरुण साहू का नाम लटेरा ग्राम की सूची में जोड़ दिया गया। इसके बाद उसी नाम पर आवास की स्वीकृति और भुगतान की प्रक्रिया पूरी की गई। ग्रामीणों का कहना है कि अरुण साहू का स्थायी निवास मुड़पार गांव में है, जहां उसका राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाता सभी पते पर दर्ज हैं। बावजूद इसके, उसे लटेरा गांव का हितग्राही दर्शाकर प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाया गया।
इस गंभीर अनियमितता को लेकर शिकायतकर्ता कमल नारायण साहू, सतीश दास, घनश्याम और दिलेश्वर यादव सहित कई ग्रामीणों ने जनपद पंचायत पलारी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस पूरे मामले की जानकारी जिला पंचायत सीईओ को भी भेजी गई है, ताकि निष्पक्ष जांच सुनिश्चित हो सके।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह प्रकरण सत्ता और पद के दुरुपयोग का स्पष्ट उदाहरण है, जिसमें गरीब और बेघर लोगों के हक पर डाका डाला गया है।ARUN SAHU LATERA
आवास हेतु प्रस्तुत आवेदन लिंक पर