*मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित विशेष भोज में शामिल हुए प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधिगण
राजगढ
जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजगढ़ नगर के पुलिस लाइन स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मध्यान्ह भोजन) योजना अंतर्गत आयोजित विशेष भोज में शामिल हुए। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री काश्यप सहित सांसद श्री रोडमल नागर,विधायक श्री अमर सिंह यादव,विधायक श्री हजारीलाल दांगी जिला भाजपा अध्यक्ष श्री ज्ञान सिंह गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद साहू, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा,पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी,अपर कलेक्टर श्री शिव प्रसाद मंडरहा,अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) राजगढ़ सुश्री निधि भारद्वाज सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने विघार्थियों के साथ बैठकर भोजन किया।। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री करण सिंह भिलाला,जन शिक्षक श्री चन्दर सिंह तोमर भी उपस्थित रहे।।