सम्मेलन स्थल का भूमि पूजन किया गया ।

नगर में हो रहे हिंदू सम्मेलन की श्रृंखला में आगामी 2 जनवरी को बड़े हनुमान बस्ती एवं जलपा माता बस्ती का हिंदू सम्मेलन होने वाला उसी तो तैयारी को लेकर बस्तियों में ध्वज एवं कलश यात्रा निकाली गई । जो बस्ती के जनपद पंचायत स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ होकर बड़ी फील्ड पहुंची जहां सम्मेलन स्थल का भूमि पूजन किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी उदय सिंह जी चौहान ने कहा कि , समाज का जागरण ही समाज संगठन एवं समाज परिवर्तन का माध्यम हैं । पंच परिवर्तन के विषय के माध्यम से ही समाज में व्याप्त कुरीतियों को ह्रास हो सकता है।
*महावीर बस्ती एवं शीतला माता बस्ती का सम्मेलन 4 जनवरी को*
हिंदू सम्मेलन की श्रृंखला में आगामी 4जनवरी को महावीर बस्ती एवं शीतला माता बस्ती की ध्वजा एवं कलश यात्रा निकाली गई जो परायण चोक प्रांगण से प्रारंभ होकर राजमहल पहुंची। जहां सम्मेलन स्थल का भूमि पूजन किया गया। जहां वरिष्ठ समाजसेवी देवी सिंह जी सोलंकी ने कहा कि समाज का एक संगत एक रंगत एवं एक पंगत में बैठना समय की मांग है, समाज समरस हो, कुटुंभ का प्रबोधन हो, पर्यावरण का संरक्षण हो, स्व के भाव का जागरण , नागरिक शिष्टाचार का पालन यही हिंदू सम्मेलन का लक्ष्य है।
*सम्मेलन की तैयारिया तेज नगर में उत्साह का माहौल*
आगामी जनवरी माह में नगर में तीन सम्मेलन होने वाले हे । जिनको लेकर नगर में उत्साह का माहौल है। नगर के विभिन्न मोहल्लों में प्रभात फेरिया निकली जा रही हे । तो घरों की दीवारों पर रामायण की चौपाइयां गीता की श्लोक लिखे जा रहे हे । घरों पर भगवा ध्वज लगाए जा रहे हे।
*सम्मेलन में हिंदू समाज को आमंत्रण हेतु प्रत्येक परिवार तक आमंत्रण पत्रक एवं पीले अक्षत लेकर पहुंचने का लक्ष्य आयोजन समितियों ने लिए हैं।


