सिंगल रोड पर भारी ट्रैफिक का दबाव कब तक
, राजगढ़ नगर के बस स्टैंड से पुलिस परेड ग्राउंड होते हुए पाटन रोड ग्रामीण क्षेत्र से पचोर तक जाने वाला सड़क मार्ग राजगढ़ से पचोर शॉर्टकट रूट में गिना जाता है किंतु वर्तमान में उपरोक्त मार्ग पर इन दोनों भारी भरकम ट्रैफिक का दबाव दिन और रात 24 घंटे बना रहता है चाहे गणेशपुरा प्लांट हो गैस पाइपलाइन, सौर ऊर्जा संयंत्र शासकीय दूध डेयरी,और , रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज सम्मिट आने को शासन की योजनाओं के कार्य व निर्माण कार्य निरंतर चल रहे हैं जिसकी परिणीति के रूप में सिंगल मार्ग पर दिन और रात भारी ट्रैफिक का दबाव बना रहता है एवं इसी मार्ग से आसपास की कॉलोनीयो के रहवासी वास सीनियर सिटीजन सुबह-शाम के समय उपरोक्त मार्ग पर अपने निजी कार्य खरीदारी वह शेयर करने के लिए उपरोक्त मार्ग से आते जाते हैं ऐसे में सिंगल मार्ग पर निरंतर आना-जाना कहीं ना कहीं किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकता है वह अप्रिय घटनाक्रम सामने आ सकता है पिछले समय लोक निर्माण विभाग द्वारा बस स्टैंड से लेकर तो परेड ग्राउंड तक सीमेंट कंक्रीट का रोड बनाया गया जो की समुचित रूप से काफी चोड़ा बना है किंतु इसके आगे का बना जर्जर डामरी कृत निर्माण का सड़क मार्ग अत्यंत सकरा एवं क्षतिग्रस्त है जनहित में लोक निर्माण विभाग उपरोक्त मार्ग के को पूर्ण बनाए गए सीमेंट कांक्रीट रोड के समान समुचित चौड़ीकरण किया जाकर लोक निर्माण विभाग के राजकीय राजमार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जाकर ग्रामीण एवं शहर वासियों जिनका सुबह शाम निरंतर आना-जाना बना रहता है लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार कब संज्ञान लेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा