Breaking News

माचलपुर पुलिस ने मंदिर की दान पेटी से चोरी करने वाले 04 अज्ञात चोरों को किया गिरफ्तार — चोरी की नगदी ₹10,000/- की गई बरामद


राजगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अमित तोलानी (IPS) के निर्देशन में जिले में घटित चोरी के अपराधों पर त्वरित एवं कठोर कार्रवाई करने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के.एल. बंजारे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खिलचीपुर धर्मवीर नागर के मार्गदर्शन में थाना माचलपुर पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।

दिनांक 09.10.2025 को फरियादी बनेसिंह पिता गंगाराम सौंधिया (उम्र 70 वर्ष), निवासी ग्राम रतनपुरा, थाना माचलपुर ने रिपोर्ट की थी कि दिनांक 20.09.2025 की रात्रि में ग्राम गोरियाखेड़ा स्थित भैरू महाराज मंदिर में किसी अज्ञात चोर ने मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर लगभग ₹15,000/- नगद राशि चोरी कर ली।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना माचलपुर में अपराध क्रमांक 281/25, धारा 331(4), 305(D) BNS का पंजीयन कर विवेचना में लिया गया। घटना के बाद से ही पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर सूचना तंत्र और तकनीकी विश्लेषण (CDR आदि) के माध्यम से आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

लगातार प्रयासों के बाद दिनांक 27.10.2025 को थाना प्रभारी माचलपुर निरीक्षक श्रीमति पूजा परिहार द्वारा गठित टीम ने मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर निम्न 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया —

1. विष्णु पिता कालू वर्मा, उम्र 20 वर्ष, निवासी सेदरा जागीर, थाना भोजपुर

2. दुर्गेश पिता मदनलाल तंवर, उम्र 20 वर्ष, निवासी सेदरा जागीर, थाना भोजपुर

3. लखन पिता कंवरलाल मोगिया, उम्र 22 वर्ष, निवासी कालाजी बड़ली, थाना खिलचीपुर

4. गोपाल पिता गोरधन वर्मा, उम्र 20 वर्ष, निवासी भोजपुर, थाना भोजपुर

गिरफ्तार आरोपियों से दान पेटी से चोरी की गई नगदी ₹10,000/- बरामद की गई है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button