जिला प्रभारी मंत्री स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर, परेड की सलामी लेंगे
राजगढ़
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उदयम श्री चैतन्य काश्यप स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2024 समारोह में मुख्य अतिथि रहेंगे। जिले का मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में 15 अगस्त, 2024 प्रातः 08:55 बजे मुख्य अतिथि जिला प्रभारी एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उदयम श्री काश्यप के आगमन से प्रारंभ होगा। आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में राजगढ़ जिला प्रभारी एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उदयम श्री काश्यप ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
स्वतंत्रता दिवस के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम अनुसार समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि का आगमन प्रातः 08:55 बजे, ध्वजारोहण एवं परेड की सलामी प्रातः 09:00 बजे, हर्ष फायर, मार्च पास्ट, प्लाटून कमांडरो का मुख्य अतिथि से परिचय एवं सलामी प्रातः 09:10 बजे, प्रातः 09:25 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश प्रसारण, प्रातः 09:55 मुख्य अतिथि का उदबोधन, प्रातः 10:15 बजे स्कूली बच्चों का पीटी प्रदर्शन, प्रातः 10:20 सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रातः 10:50 बजे पुरूस्कार वितरण पश्चात समारोह का समापन होगा।