Breaking News

ग्राम पंचायत खजुरिया एवं पटाड़िया धाकड़ में वित्तीय समावेश संतृप्ति शिविरों का आयोजन

राजगढ़,
बैंक ऑफ इंडिया द्वारा गत दिवस गुरुवार को जिले की ग्राम पंचायत खजुरिया एवं पटाड़िया धाकड़ में वित्तीय समावेश संतृप्ति शिविरों का आयोजन किया गया।

शिविर में प्रमुख रूप से भारतीय रिजर्व बैंक की क्षेत्रीय निदेशक श्रीमती रेखा चन्दनावेली, एलडीओ आरबीआई प्रखर उपाध्याय, बैंक ऑफ इंडिया उज्जैन अंचल के आंचलिक प्रबंधक श्री अजीत शरण, जिला एलडीएम श्री जितेन्द्र रामचंदानी, जनपद सारंगपुर सीईओ , ब्यावरा शाखा प्रबंधक श् पचौर शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।

शिविर में क्षेत्रीय निदेशक आरबीआई श्रीमती रेखा चन्दनावेली ने ग्राहकों को खातों में Re-KYC को निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने की अनिवार्यता बताई। उन्होंने कहा कि समय पर Re-KYC न होने से खाते निष्क्रिय हो जाते हैं, जिससे शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता।

आरबीआई के एलडीओ श्री प्रखर उपाध्याय ने कहा कि जैसे खेती में फसल के लिए समय-समय पर खाद और पानी आवश्यक होता है, वैसे ही खातों में समय पर Re-KYC कराना जरूरी है।

बैंक ऑफ इंडिया उज्जैन अंचल के आंचलिक प्रबंधक अजीत शरण ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से “आपका अपना बैंक आपके द्वार” आया है और बहुत ही आसान प्रक्रिया से Re-KYC कार्य सम्पन्न किया जा सकता है।

जनपद सीईओ ने भारत सरकार की इस मुहिम को सफल बनाने के लिए शासन की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
एलडीएम ने शासन की सुरक्षा बीमा योजनाओं की जानकारी दी और पात्र नागरिकों से इनका अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp