Breaking News

नेत्रदान एक प्रेरणादायक कदम, परिवार ने दुख की घड़ी में लिया मानव सेवा का संकल्प किया पूरा।

राजगढ़ |नेत्रदान के प्रति समाज में लगातार जागरूकता बढ़ रही है और लोग इसे एक महान सेवा के रूप में स्वीकार कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजगढ़ निवासी दामोदर पपडेल वाले के सुपुत्र गिरिराज गुप्ता का शनिवार को निधन हो गया। दुख की इस घड़ी में भी गुप्ता परिवार ने मानवता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए नेत्रदान जैसे पुण्य कार्य के लिए सहमति प्रदान की।

नेत्रदान की प्रक्रिया नवज्योति नेत्रदान समिति जीरापुर और एमके इंटरनेशनल संस्था के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुई। समिति की सदस्य पूजा गुप्ता के मार्गदर्शन में एमके इंटरनेशनल टीम के राम यादव व लखन यादव ने स्व. गुप्ता के निवास से सफल नेत्रदान कराया।
इस नेक कार्य के लिए समाजसेवी गोपाल चंद्र गुप्ता बारवा वाले, मनोज सिंह हाड़ा, ओमप्रकाश गुप्ता अक्ल चबूतरा, कमलेश कालीपीठ, अशोक रुपाली, राजेंद्र व राजू फलोदी सहित अन्य गणमान्यजनों ने परिवार से संपर्क कर उन्हें नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। परिवार ने सहमति देकर यह साबित कर दिया कि सच्ची सेवा वही है, जो पीड़ा में भी दूसरों के लिए रोशनी बन जाए।
गुप्ता परिवार के इस महान कार्य को समाज में एक मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। नवज्योति नेत्रदान समिति व समाजजन इस पुण्य कार्य के लिए उन्हें नमन करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान हो तथा परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति मिले।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp