Breaking News

वाहनों के जाम पर जनहित में प्रशासन का हस्तक्षेप कब, क्या दुर्घटनाओं के बाद जागेगा प्रशासन

अव्यवस्थित वाहन खड़े करने के कारण आए दिन लगता है जाम

राजगढ़ बुधवार का दिन नगर में साप्ताहिक हाट बाजार के दिन के रूप में जाना जाता है आज के दिन नगर के एवं दूर दराज के रहवासी व ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणजन साप्ताहिक घाट बाजार के दिन नगर में दैनिक खरीदारी को लेकर एवं अपने विभिन्न कार्यों को लेकर नगर में आवागमन निरंतर बना रहता है जो की शाम ढलने तक लगातार जारी रहता है ऐसे में शहर एवम ग्रामीण के गैर जिम्मेदार लोग अपने बड़े-बड़े वाहन लेकर खरीदारी को शहर में पहुंचते हैं चाहे नगर का मुख्य बाजार हो या पाटन रोड क्षेत्र में लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार हो जहां भी निकला हो वाहनों पर कभी सही और कभी गलत दिशा में वाहन चालक देखने को मिल जाते हैं वहां किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता बीते दिनों एक एक भीषण दुर्घटना हुई थी जो की जानलेवा साबित हुई इस बारे में सभी जानते हैं किंतु इसके बाद भी जनहित में नगर में जाम को लेकर प्रशासन का कोई कदम नहीं उठाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है वही नगर के राजेश्वर कॉन्वेंट स्कूल में छुट्टी के समय व स्कूल लगने के समय अभिभावक अपने बच्चों को छोड़ने स्कूल आते जाते हैं व छुट्टी होने पर बच्चों को लेकर निकलते हैं ऐसे में अवस्थित रूप से खड़े वाहनों की भीड़ में अभिभावक अपने बच्चों को संभाले या वह स्वयं संभले या रोड से गुजरते हुए अन्य वाहन चालक किस प्रकार अपना वाहन सड़क से सुरक्षित रूप से निकले इस दौरान बड़े भीषण हालत सड़क पर देखने को मिलते हैं उपरोक्त मार्ग से जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं पुलिस प्रशासन के लोगों का भी आवागमन निरंतर बना रहता है आखिरकार क्या दुर्घटनाएं या हादसे होने के बाद ही प्रशासन जागृत होता है यह समस्या पड़ते हैं दो-चार रोज व्हाट्सएप पर चर्चा करने के बाद तमाम तरह के सलाह मशवरा देने के बाद उपरोक्त मामला ठंडा बस्ती में क्यों रख दिया जाता है यह घोर आश्चर्य का विषय है क्या जनहित में प्रशासन के जिम्मेदार प्रशासनिक सख्त कार्रवाई को अंजाम देंगे और गैर जिम्मेदार स्कूल प्रशासन को भी संबंधित आला अधिकारी ताकित करेंगे के बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ सुरक्षित वाहन पार्किंग स्थल अभिभावकों के लिए उपलब्ध कराना यह व्यवस्था करना स्कूल प्रशासन या जिला प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है यदि कोई घटना दुर्घटना होती है और स्कूल कंपाउंड के सामने होती है तो उसके लिए जिम्मेदार कौन है यह एक विचारणीय प्रश्न है जिम्मेदार कब संज्ञान लेंगे और कब होगी शासन प्रशासन के सुरक्षित यातायात परिवहन को लेकर नियम तो अनेक है किंतु इनका सख्ती से क्रियान्वन कब और कैसे संभव होगा कठोर और सख्त कार्यवाही कब होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp