गूगल और सैमसंग मिलकर ला रहे हैं अनोखा चश्मा

नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनियां गूगल और सैमसंग मिलकर जल्द ही अपने फैन्स को एक और बड़ा तोहफा देने जा रही हैं। रेगुलर स्मार्टफोन से लेकर फोल्डेबल फोन्स के बाद अब ये दोनों कंपनियां अपने करोड़ों फैंस के लिए एंड्राइड एक्सआर स्मार्ट ग्लास भी लेकर आ रही हैं। हालिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि दोनों कंपनियां ये अनोखा चश्मा 2026 तक पेश कर सकती हैं। यह प्रोजेक्ट एआर और एक्सआर की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। रिपोर्ट में इस स्मार्ट ग्लास को लेकर दावा किया गया है कि इस प्रोजेक्ट में सॉफ्टवेयर का काम गूगल संभाल रहा है, जबकि हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग का काम सैमसंग देखेगा।
बता दें कि गूगल पहले ही इन ग्लास का प्रोटोटाइप पेश कर चुका है, जिसकी पहली झलक हमें टीईडी—2025 कॉन्फ्रेंस में देखने को मिली थी। इस दौरान इस अनोखे चश्मे में मिलने वाले कई एडवांस फीचर्स के बारे में भी बताया गया था।
खूबियां
लाइव ट्रांसलेशन: सबसे पहले फीचर की बात करें तो इस एंड्राइड एक्सआर ग्लास के अंदर आपको लाइव ट्रांसलेशन का फीचर देखने को मिलने वाला है। आसान शब्दों में कहें तो इस फीचर की मदद से आप रियल टाइम में ट्रांसलेशन कर सकते हैं। यानी अगर आपके सामने कोई कुछ कहता है तो आप इस चश्मे में उसका ट्रांसलेशन रियल टाइम में देख पाएंगे।
मेमोरी रिकॉल: आप किसी चीज को एक बार देखने के बाद उसे भूल सकते हैं, लेकिन ये अनोखा चश्मा नहीं भूलेगा, क्योंकि इनमें मेमोरी रिकॉल फीचर भी है, जिसकी मदद से आप हाल ही में देखा गया कोई अच्छा विजुअल दोबारा देख सकते हैं, जो इन्हें और भी खास बना देगा।
एडवांस नेविगेशन: एक बार जब आप ये चश्मा पहन लेंगे तो आपको बार-बार फोन पर मैप देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप सीधे अपने चश्मे में नेविगेशन देख पाएंगे, जो टोनी स्टार्क के आयरन मैन सूट की याद दिलाता है।
एंड्राइड इंटीग्रेशन: यही नहीं इस चश्मे में कई एंड्राइड ऐप्स और गूगल सर्विस का सपोर्ट भी मिलने वाला है जो इन्हें और भी जबरदस्त बना देगा।
कब होंगे लॉन्च?
रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया था कि ये ग्लास 2025 के एंड तक लॉन्च हो सकते हैं, लेकिन अब हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इनकी फुल रिलीज 2026 में हो सकती है। सैमसंग इस अनोखे चश्मे के मैन्युफैक्चरिंग और प्रमोशन का लीड रोल निभाएगा।