Breaking News
सांसद खेल महोत्सव” अंतर्गत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का हुआ शुभारंभ सांसद खेल महोत्सव” अंतर्गत रजिस्ट्रेशन 20 सितंबर तक
राजगढ़
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की 120 वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर शुक्रवार को जिले के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में “सांसद खेल महोत्सव” अंतर्गत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं संभागीय खेल अधिकारी श्रीमति शर्मिला डावर उपस्थित रहे।
“सांसद खेल महोत्सव” का उद्देश्य विभिन्न खेलों के जरिए नई ऊर्जा, अनुशासन और टीम भावना को बढ़ावा देना और स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाना है। “सांसद खेल महोत्सव” में रजिस्ट्रेशन करने के लिए 20 सितंबर तक QR कोड स्कैन या sansadkhel mahotsav.in वेबसाइट पर कर सकते हैं।