*अजय यादव कबीरधाम से यादव समाज युवा प्रकोष्ठ के बने जिला अध्यक्ष*

राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर स्थित गुरु घासीदास परिसर में बैठक आयोजित की गई! बैठक में सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश यदु जी मुख्य अतिथि रहे एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री परमेश्वर यादव जी की अध्यक्षता में युवा कार्यकारिणी का विस्तार किया गया ।
प्रदेश कार्यकारिणी विस्तार में विभिन्न जिलों से सक्रिय एवं मनोनीत युवाओं को नई जिम्मेदारियां भी मिली जिसमें कबीरधाम जिला से सक्रिय युवाओं को भी अहम भूमिका दी गई |पुतकी कला, पांडातराई कबीरधाम निवासी श्री अजय कुमार यादव को सर्व यादव समाज युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बने.
प्रदेश कार्यकारिणी एवं सभी जिलों में प्रभार मिलने के बाद अहम जिम्मेदारियां भी दी गई जिसे वह पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से समाज को एक नई ऊंचाई तक पहुंचा सके साथ ही पूरे प्रदेश के युवाओं को समाज के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों से जुड़ने का संकल्प लिया !
वही इस नियुक्तिय पर सर्व यादव समाज युवा प्रकोष्ठ कबीरधाम के पदाधिकारी सहित पूरे प्रदेश से शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयां भी दी |
जिसमे कबीरधाम जिले से श्री पालेश यादव, श्री राजकुमार यादव, कमलेश यादव, उत्तम यादव, रामासिंग यादव, चिंता यादव, टेकराम यादव, मनोज यादव, आदि सामाजिक युवा पूर्ण रूप से बैठक में उपस्थित रहे.