छत्तीसगढ़पलारीबलौदाबाजार

एसडीआरएफ टीम सहित विभिन्न विभागों ने लिया अभ्यास में हिस्सा ।

बाढ़ आपदा से निपटने बालसमुंद जलाशय में किया गया काल्पनिक अभ्यास

बाढ़ आपदा से निपटने बालसमुंद जलाशय में किया गया काल्पनिक अभ्यास।

बलौदाबाजार, 25 सितम्बर 2025/ भारत सरकार राष्ट्रीय अपादा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशानुसार बाढ़ आपदा से बचाव प्रशिक्षण हेतु गुरुवार को बालसमुंद जलाशय पलारी में जिला स्तर पर काल्पनिक अभ्यास किया गया। इस काल्पनिक अभ्यास में एसडीआरएफ टीम, मेडिकल टीम सहित विभिन्न विभागों द्वारा भाग लिया गया। पहला अभ्यास भारी बारिश के कारण जलमग्न होने से एक टापू पर फंसे 5 ग्रामीणों की रेस्क्यू एवं दूसरा नदी में डूबते हुए ग्रामीण की रेस्क्यू का किया गया। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त कलेक्टर अवध राम टंडन सहित एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ,विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

भारी बारिश में टापू में फंसे होने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन एवं जिला आपदा प्रबंधन टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान के लिए टीमों को मौक़े पर पहुंचने के निर्देश दिये गए। एसडीआरएफ, पुलिस,होमगार्ड,राजस्व, मेडिकल सहित अन्य विभाग की टीम मौक़े पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम लाइफ जैकेट एवं अन्य साजो- सामान के साथ मोटर बोट में रेस्क्यू के लिए रवाना हुए। टापू में पहुंचकर ग्रामीणों को मोटर बोट में बैठाकर लाया गया। ग्रामीणो की मेडिकल जांच के पश्चात सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। इसके बाद नदी में डूबते हुए ग्रामीण की रेस्क्यू का अभ्यास किया गया। अभ्यास के दौरान प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन किया गया।अभ्यास के पश्चात सभी विभाग के अधिकारियो के द्वारा बारी -बारी से आपदा प्रबंधन के दौरान विभागीय गतिविधियों, कार्यवाहियों की जानकारी दी गई।

बलौदाबाजार जिले पलारी विकासखण्ड के बालसमुंद बांध में आपदा से बचने हेतु मॉकड्रिल करते जवान।

आपदा प्रबंधन का काल्पनिक अभ्यास जिला अस्पताल परिसर स्थित मातृ एवं शिशु अस्पताल में भी किया गया। यहां अस्पताल में आग लगने की घटना में अग्निशामक वाहन एवं दमकल टीम द्वारा आग पर काबू पाना एवं अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों एवं घायलों को अन्य भवन में शिफ्टिंग, जांच, ईलाज एवं अन्य प्रबंधनों का अभ्यास किया गया।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, एअडीएम प्रकाश कोरी,सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार अवस्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button