Breaking News

नगर की स्वछता व पेयजल व्यवस्था को सुधार के लिए कांग्रेस ने सोपा ज्ञापन दी आंदोलन की चेतावनी

नगर की स्वछता व पेयजल व्यवस्था को सुधार के लिए कांग्रेस ने सोपा ज्ञापन दी आंदोलन की चेतावनी

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

तलेन – नगर तलेन में अव्यवस्था का अंबार लगा हुआ है वही इसको को ले कर विपक्ष कांग्रेस ने एक ज्ञापन मुख्य नगर परिषद अधिकारी गोविंद सिंह मेचन को सोपा वही ज्ञापन में कहा गया कि नगर की पेयजल व्यवस्था पूरी तरह गड़बड़ा गयी है 3 से 4 में दिनों में नल आ रहे है वही बारिश से पूर्व नगर की नालियो की साफ सफाई करवाई जाए जिसमे नीचले छेत्रो में जल भराव की स्थिती निर्मित होगी रहवासी छेत्रो घरो में पानी घुसेगा वही नगर में सुवरो ने आतंक मचा रखा है इन्ही सब समस्याओ को ले कर कांग्रेस ने ज्ञापन सोपा वही इस मौके पर गोविंद सिंह गुर्जर , कमल यादव भागीरथ बांधे वाल रईश मेव अकरम साह ओम प्रकाश पाटीदार अकरम शाह सहित कई लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button