प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ज़िले के 2.50 लाख किसानों के खातों में पहुँची 50 करोड़ रु कि राशि
राजगढ़ / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उत्तरप्रदेश के वाराणसी से पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं क़िस्त की राशि किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की। राजगढ़ में जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र राजगढ़ में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शिव प्रसाद मंडराह,अतरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अर्पित गुप्ता, उपसंचालक किसान कल्याण श्री जैन, यसएलआर श्री सतेंद्र चतुर्वेदी सहित अधिकारी-कर्मचारी जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रोजेक्टर के माध्यम से वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया।
एसएलआर श्री चतुर्वेदी ने बताया कि राजगढ़ जिले के लगभग 2 लाख 50 हज़ार किसानों के खाते में 50 करोड़ रु की राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो-दो हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की गई।।