Breaking News

राजगढ़ एसपी ने नाथरा झगड़ा कुप्रथा के सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा कि कुप्रथा के खिलाफ आपका कार्य सराहनीय है

नाथरा झगड़ा  कुप्रथा संघ  ने पुष्पमाला से एसपी को दी विदाई

 

इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष मंजू गुर्जर ने बताया कि जैसे ही हमको पता चला कि राजगढ़ एसपी सरकार ट्रांसफर हो चुका है इसके बाद हमने हमारी टीम के सदस्यों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर उनका पुष्प माला पहनकर स्वागत किया और धन्यवाद दिया कि नाथरा झगड़ा जैसी को पता में एसपी सर ने महिलाओं का सहयोग किया और  ऐसी प्रथा में लिफ्ट लोगों को सजा दिलाई इस अवसर पर हम रूप से रानु गुर्जर प्रेमलता सुनीता क्रांति वर्मा सुनीता सोलंकी मौजूद थी

 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp