नारायणा एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन्स के अंतर्गत संचालित केम्पफोर्ट पब्लिक स्कूल में दादा-दादी दिवस बड़े प्रेम और उल्लास के साथ मनाया गया
नारायणा एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन्स के अंतर्गत संचालित केम्पफोर्ट पब्लिक स्कूल में दादा-दादी दिवस बड़े प्रेम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों के जीवन में दादा-दादी और नाना-नानी की अपूरणीय भूमिका को सम्मानित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत टीका एवं दीप प्रज्वलन समारोह से हुई। इसके बाद बच्चों ने अपने मनमोहक नृत्य और गीत प्रस्तुतियों से सभी का हृदय जीत लिया। दादा-दादियों के लिए मनोरंजक खेल और सहभागिता गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं, जिनसे माहौल आनंद और हँसी से भर गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती माधुरी मिश्रा (अपना घर वृद्धाश्रम) ने अपनी प्रेरणादायक वाणी से सभी को प्रभावित किया।
दिन का समापन धन्यवाद ज्ञापन, हाई टी और स्मृति उपहार के साथ हुआ, जिससे सभी के चेहरों पर मुस्कान और हृदय में सुंदर यादें रह गईं।
यह सफल आयोजन डीजीएम श्री सलाम सर, क्लस्टर प्रिंसिपल श्रीमती रूना मैम एवं प्रधानाचार्य श्री आशीष सर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।