-स्वदेशी अपनाकर बनें आत्मनिर्भर भारत के सहभागी- भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर

राजगढ़। जिला स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन मंगलभवन 28अक्टूबर दोपहर 1 बजे राजगढ़ मंगल भवन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रोडमल नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर की अध्यक्षता, विधायक अमर सिंह यादव युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष केपी पवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ भारती एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में जिला युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि सांसद रोडमल नागर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और अब तीसरे स्थान की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि “पहले हम रक्षा उपकरणों के आयातक थे, आज हम निर्यातक हैं। सुपर सोनिक मिसाइल, पनडुब्बी और अनेक प्रकार के स्वदेशी हथियार देश में निर्मित हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि “कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भारत ने न केवल अपने देशवासियों को वैक्सीन दी, बल्कि अन्य देशों को भी निःशुल्क वैक्सीन देकर आत्मनिर्भर भारत की असली शक्ति दिखाई।
भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर भाजपा रन फॉर यूनिटी का आयोजन करेगी 31 नवंबर को इस दौड़ में कार्यकर्ता राष्ट्रीय ध्वज लेकर एकता का संदेश देंगे भारतीय जनता पार्टी जिला राजगढ़ मुख्यालय में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती का आयोजन किया जाएगा।



