*कलेक्टर डॉ. मिश्रा के निर्देश पर तत्काल श्रीमती दाखाबाई का बना पेंशन प्रकरण
*राजगढ़
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा व्दारा स्वर्गीय श्री रामगोपाल बागरी वार्डबॉय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय राजगढ़ की 09 मई,2021 को शासकीय सेवा में रहते मृत्यु होने उपरान्त उनकी पत्नि श्रीमती दाखाबाई को परिवार पेंशन प्रकरण में आ रही तकनीकी एवं अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु वरिष्ठालय से पत्राचार किये जाने एवं व्यक्तिगत चर्चा कर पेंशन प्रकरण का निराकरण कराया गया। इस हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजगढ़ को भी लगातार पेंशन प्रकरण तैयार किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व्दारा पेंशन प्रकरण भिजवाये जाने से कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा व्दारा मंगलवार को पेंशन प्रकरण समस्याओं का निराकरण कर परिवार पेंशन पीपीओ एवं जीपीओ तैयार कराये गये तथा श्रीमति दाखाबाई पत्नि स्वर्गीय श्री रामगोपाल बागरी को कलेक्टर कक्ष में शाल एवं श्रीफल देकर पीपीओ एवं जीपीओ का वितरण स्वयं किया गया एवं शीघ्र पेंशन एवं उपादान राशि का भुगतान करने हेतु बताया। इस अवसर पर जिला पेंशन अधिकारी श्री संदीप दुबे तथा श्री गिरीराज शर्मा भी उपस्थित रहे।