धर्म

बिना किसी के टोके चुपके से दरवाजे पर लगा दें ये चीज, जीवन में होगा बड़ा चमत्कार, दौलत से भर जाएगी तिजोरी!

कई लोग अच्छा कमाने के बाद भी उनके जीवन में परेशानियों का अंबार लग जाता है. इससे निपटने के लिए वे तमाम टोना-टोटका और ज्योतिष उपाय करते हैं. ऐसा ही एक उपाय घोड़े की नाल का है. जी हां, कई लोग अपने घर के दरवाजे पर घोड़े की नाल लगाते हैं. आपने भी कहीं न कहीं देखी ही होगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घोड़े की नाल को घर में लगाने से न केवल सुख शांति मिलती है, बल्कि इससे धन की कमी भी दूर हो सकती है. हालांकि, ध्यान रहे कि इसको लगाते समय कोई देखे नहीं और टोके नहीं. विद्वानों की मानें तो घोड़े की नाल का लाभ आप तभी ले पाएंगे, जब उसको लगाने के बारे में जानकारी होगी. तो फिर इसे घर में लगाया कैसे जाए? अब सवाल है कि आखिर घर के मुख्य दरवाजे पर घोड़े की नाल क्यों कैसे लगाएं? किस दिशा में लगाएं घोड़े की नाल

कैसे लगाएं घोड़े की नाल

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, यदि आपको घोड़े के पैर से उतरी हुई नाल मिल जाए तो बहुत ही अच्छा है, लेकिन यदि आपको यह ना मिल पाए तो आप इसे लोहार से बनवा भी सकते हैं. पंडित जी के अनुसार घोड़े की नाल को अपने घर में लगाने के लिए आप तत्काल उठकर स्वच्छ होकर घोड़े की नाल को गंगाजल से अच्छी तरह धो लें. इसके बाद इसे सूर्य की रोशनी में सुखा लें. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से सूरज की किरणों के साथ घोड़े की नाल में सकारात्मक ऊर्जा भर जाती है. इसके बाद आप घोड़े की नाल को अपने घर के मंदिर में ले जाकर माता लक्ष्मी के सामने रख दें और कुमकुम, चावल से माता लक्ष्मी का पूजन करें. फिर घोड़े की नाल का भी पूजन करें. इसके बाद माता लक्ष्मी की आरती करें और लगा दें.

किस दिशा में लगाएं घोड़े की नाल

ऋषिकांत मिश्र बताते हैं कि, घोड़े की नाल पर काला धागा बांधे और इसे अपने घर के पूर्व या उत्तर दिशा में लटका सकते हैं. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और साथ ही घर में सुख शांति भी बनी रहेगी. इसके अलावा यदि आपके घर का मुख्य द्वार पूर्व या दक्षिण पूर्व दिशा में है तो इस दिशा में घोड़े की नाल को बिल्कुल भी नहीं लगाना चाहिए. इससे इसके नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं.

घोड़े की नाल लगाने के लाभ

धन-लाभ होगा: यदि आप पूजा करने के बाद घोड़े की नाल को दरवाजे पर लगाते हैं तो शुभ फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

निगेटिविटी से बचाव: मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल लगाने से नकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर नहीं आती है. इससे हमेशा घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

ग्रह दोष से मुक्ति: अगर कुंडली में आपके किसी ग्रह का दोष हो तो घोड़े के नाल की पूजा करके दरवाजे पर बांध दें. इससे घर के दोषों से मुक्ति मिल सकती है.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp