राज्य

पति ने पत्नी को चाकू मारकर उतार मौत के घाट, फिर की आत्महत्या करने की कोशिश

शराब की लत इंसान को हैवान बना देती है, जिसके आगे इंसान को कुछ नजर आता. उन्हें सिर्फ शराब चाहिए होती है. इसी शराब की लत के चलते एक शख्स ने अपना ही परिवार उजाड़ दिया. पहले उसने अपनी पत्नी की चाकू गोदकर हत्या की, फिर अपने बेटे को मारने की कोशिश की और फिर खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि बेटा बच गया.

दरअसल ये पूरा मामला दिल्ली से सामने आया है, जहां दिल्ली के पूर्वी इलाके, खिचड़ीपुर निवासी शराब का आदी है और 19 नवंबर को वह नशे में धुत शराब की हालत में घर आया और अपनी पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगने लगा लेकिन उसकी पत्नी ने उसे शराब के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया. पत्नी का शराब के लिए पैसे न देना शराबी को इतना बुरा लगा कि उसने अपनी पत्नी के पेट में चाकू घोंप दिया.

मां की इलाज के दौरान मौत
पुलिस ने जानकारी देते हुए इस मामले पर बताया कि जब मां को बचाने के लिए संजू का 14 साल का बेटा बीच-बचाव करने आया, तो उसने राज पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसके सीने पर चोट लगी और राज घायल हो गया. इसके बाद संजू मौके से फरार हो गया. उसकी पत्नी और बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पत्नी के पेट में ज्यादा गहरे जख्म होने की वजह से इलाज के दौरान मौत हो गई.

घायल बेटे के बयान पर दर्ज हुई FIR
हालांकि घायल बेटे राज की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गई, जो स्वस्थ है. उसी के बयान के आधार पर FIR दर्ज की गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू की गई. संजू का पता अलीगढ़ में उसके पैतृक गांव से चला, जहां पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची लेकिन संजू ने गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की, जहां पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है और छुट्टी मिलने पर उसे हिरासत में ले लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp