RAJGARH

एनएसयूआई के पूर्व ज्ञापन के बाद, आज फिर पहुँचे कार्यकर्ता—पहले ही SDM ने जारी किया आदेश

 

राजगढ़। ब्यावरा।  छात्र हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व में भी प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था। उसी क्रम में आज एक बार फिर एनएसयूआई के कार्यकर्ता ज्ञापन देने निर्धारित समय पर पहुँचे, लेकिन उससे पहले ही माननीय अनुविभागीय अधिकारी (SDM) ब्यावरा ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मांगों को स्वीकार कर तत्काल आदेश जारी कर दिए।

प्रशासन की इस संवेदनशील और सक्रिय कार्रवाई से छात्र समुदाय में संतोष का माहौल बना है। आदेश जारी होते ही संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिससे छात्र हित से जुड़ी व्यवस्था में सुधार की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई।

एनएसयूआई नेतृत्व ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए माननीय SDM महोदय के प्रति आभार व्यक्त किया। एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष ईश्वर गुर्जर ने कहा कि छात्र हितों से जुड़े विषयों को गंभीरता से लेकर समय रहते निर्णय लिया जाना लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती को दर्शाता है। वहीं एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष जोधाराम गुर्जर ने इसे छात्रों के भविष्य के लिए सकारात्मक और दूरगामी निर्णय बताया

Related Articles

Back to top button