मानसिक विक्षिप्त युवक की बेहरमी से पिटाई, बाल काटकर छोड़ा वीडियो वायरल, युवक अब भी लापता
राजगढ़
जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दिलाबरा में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को चोर समझकर ग्रामीणों द्वारा बेरहमी से मारपीट कर उसके बाल काट दिए गए। इस अमानवीय कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जबकि पीड़ित युवक अब तक लापता है।
जानकारी के अनुसार दुर्गेश पिता फूलसिंह तंवर (25 वर्ष), निवासी ब्यावरा, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है, 16 जनवरी 2026 से लापता था। युवक की मां ने उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाना ब्यावरा में दर्ज कराई थी। इसी दौरान 18 जनवरी की रात दुर्गेश कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम दिलाबरा पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने बिना सच्चाई जाने उसे चोर मान लिया।
आरोप है कि ग्रामीणों ने कानून हाथ में लेते हुए युवक के साथ जमकर मारपीट की और उसके बाल काट दिए। इसके बाद घायल अवस्था में युवक को वहीं छोड़ दिया गया। इस शर्मनाक घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया, जिससे पूरे जिले में आक्रोश व्याप्त है।
वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आई और गांव पहुंचकर लोगों से पूछताछ शुरू की। हालांकि हैरानी की बात यह है कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद अब तक कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस द्वारा युवक की तलाश जारी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
इस घटना ने न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि समाज की संवेदनशीलता और मानवता पर भी गहरा आघात पहुंचाया है। मानसिक रूप से असहाय युवक के साथ की गई यह दरिंदगी आमजन में भय और रोष का कारण बनी हुई है।

