Breaking NewsRAJGARH

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई

राजगढ़ कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत एन एच 12 से ग्राम मूडला, खाजला से अमृतपुरा में मार्ग पर सड़क निर्माण एवं आवागमन को सुचारू बनाए रखने हेतु अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही प्रशासन एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
साथ ही मार्ग पर किए गए अतिक्रमण के कारण यातायात प्रभावित हो रहा था, जिसे ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाया गया। कार्यवाही के दौरान सड़क की सीमा में बनाए गए अस्थायी निर्माण एवं अवरोध हटाए गए, जिससे सड़क चौड़ीकरण और आवागमन में सुविधा सुनिश्चित हो सके।

Related Articles

Back to top button