Breaking NewsRAJGARH

राजगढ़ एसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर किया खुलासा जिले के ब्यावरा पुलिस ने चोरी का पर्दाफाश कर 26 लाख का मशरुका किया बरामद

राजगढ़ जिले में चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी राजगढ़ अमित तोलानी निर्देशन, अनुसार थाना देहात ब्यावरा टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई।
उनि. धर्मेन्द्र शर्मा व टीम द्वारा अंतरराज्यीय चोरी गैंग को गिरफ्तार कर भारी मशरुका बरामद किया गया।

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि
दिनांक 23.11.25 को फरियादिया पवित्रा बाई पति रूप सिंह नागर, उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बरोटा, जिला देवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि—
दिनांक 19.11.25 को मक्सी से चार्टेड बस में यात्रा के दौरान उसके बैग में रखे
सोने–चांदी के जेवरात
नगदी ₹80,000
को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया।
शिकायत पर थाना देहात ब्यावरा में अपराध क्रमांक 330/25, धारा 305(5) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी
घटना को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित कर—
सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई:
1. टिंकू उर्फ टिंका अहेरिया
2. धर्मेन्द्र अहेरिया
3. अनमोल अहेरिया
4. बंटी अहेरिया
5. भूपेन्द्र अहेरिया (सभी निवासी मिर्जापुर, उ.प्र.)
6. नूरसिंह अहेरिया निवासी मोहदीनपुर, ऐटा (उ.प्र.)

टीम द्वारा मिर्जापुर में दबिश दी गई, परंतु आरोपी बाहर होने से पकड़े नहीं गए।
तकनीकी लोकेशन पर आधारित ट्रैकिंग के बाद तीन आरोपी जौरा बस स्टैंड (श्योपुर–मुरैना मार्ग) से गिरफ्तार किए गए।

पूछताछ पर आरोपियों ने अपने तीन फरार साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया

ये हुआ बरामद , (कुल – ₹26,00,000)
सोने के 21 तोले आभूषण
चांदी के 1किलो 300 ग्राम के आभूषण
नगदी ₹80,000
आरोपियों के कब्जे से शत प्रतिशत मशरूका विधिवत जप्त किया गया।
अन्य तीन फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपीयों के नाम
1. टिंकू उर्फ टिंका पिता रामजीलाल अहेरिया, उम्र 34 वर्ष, निवासी मिर्जापुर, हाथरस (उ.प्र.)
2. धर्मेन्द्र पिता जंगबहादुर अहेरिया, उम्र 47 वर्ष, निवासी मिर्जापुर, हाथरस (उ.प्र.
3. नूरसिंह पिता गोवर्धन अहेरिया, उम्र 60 वर्ष, निवासी मोहदीनपुर, हाथरस (उ.प्र.)
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं पुलिस रिमांड जारी है।.

Related Articles

Back to top button