Breaking Newsमध्यप्रदेश

वार्षिक उत्सव “सृजन 2025 – तत्व से तत्व ज्ञान तक” का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मलकीत सिंह, अतिरिक्त डीसीपी ज़ोन-4 के सम्मान और दीप प्रज्वलन से हुआ।

नारायण एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स, जो केम्पफोर्ट पब्लिक स्कूल का प्रबंधन , ने कोलार शाखा में भव्य वार्षिक उत्सव “सृजन 2025 – तत्व से तत्व ज्ञान तक” का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री मलकीत सिंह, अतिरिक्त डीसीपी ज़ोन-4 के सम्मान और दीप प्रज्वलन से हुआ।

छात्रों ने सुरमयी प्रस्तुतियों, रिदम ऑफ नेचर और हार्मनी ऑफ एलीमेंट्स जैसे विषयों पर आकर्षक नृत्य, तथा ‘विक्रम कथा’ पर आधारित प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में ई-किड्स, ई-चैम्प्स और ई-टेक्नो के पुरस्कार भी विद्यार्थियों को प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का समापन माननीय अतिथियों के प्रेरणादायक संदेश और क्लस्टर प्रिंसिपल रूना मैम द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। यह आयोजन रचनात्मकता, संस्कृति और पाँच तत्वों की सार्थक अभिव्यक्ति का सुंदर उदाहरण बना।

Related Articles

Back to top button