बिहार-झारखण्‍ड

गया के डीएम ने जिला नियंत्रण कक्ष का किया निरिक्षण

गया : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत जिला नियंत्रण कक्ष, गया पूर्ण सक्रियता के साथ संचालित रहायह नियंत्रण कक्ष म्यूजियम सभागार में स्थापित किया गया है, जहां एकीकृत रूप से मीडिया नियंत्रण कक्ष, कम्युनिकेशन नियंत्रण कक्ष, तथा वेबकास्टिंग नियंत्रण कक्ष कार्यरत हैं।

सभी कर्मी पूर्ण तत्परता और समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं। प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है तथा सभी पोलिंग पार्टियों के आगमन (Arrival) की रिपोर्ट लगातार प्राप्त कर उसका संकलन किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर के निर्देशन में यह व्यवस्था निर्वाचन प्रक्रिया को सुरक्षित, पारदर्शी एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभा रही है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गया जिले के मतदाताओं से अपील की है कि वे 11 नवम्बर 2025 (मंगलवार) को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है। प्रत्येक मतदाता का एक-एक वोट न केवल मूल्यवान है, बल्कि यह हमारी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी भी है।

शुभंकर ने कहा, “हर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर एक सशक्त, पारदर्शी और विकासोन्मुख शासन की स्थापना में भागीदार बने।” उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे भय, लालच या किसी दबाव से मुक्त होकर निर्भीक और स्वतंत्र रूप से मतदान करें।

उन्होंने विशेष रूप से युवाओं, महिला मतदाताओं और प्रथम बार वोट देने वालों से अपील की कि वे उत्साहपूर्वक मतदान केंद्र पहुंचे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

अंत में जिलाधिकारी ने कहा – “11 नवम्बर को शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं। आपका एक वोट, राज्य के भविष्य की दिशा तय करता है।”

Related Articles

Back to top button