बिहार-झारखण्‍ड

गया जी पूर्वी द्वारा अटल बिहारी वाजपेई जयंती समारोह का हुआ आयोजन

गया : भारतीय जनता पार्टी गया जी पूर्वी द्वारा भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष श्री विजय मांझी ने की, जबकि मंच संचालन भाजपा जिला महामंत्री श्री पप्पू चंद्रवंशी ने किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी भारतीय जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। वे भारतरत्न से सम्मानित, प्रखर राष्ट्रवादी, लोकप्रिय जननेता, संवेदनशील कवि, ओजस्वी वक्ता और दूरदर्शी राजनेता थे। उन्होंने तीन बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में दायित्व निभाया—13 दिन, 13 माह तथा पूर्ण 5 वर्ष—और 24 दलों के गठबंधन का सफल नेतृत्व कर राजनीतिक स्थिरता का उदाहरण प्रस्तुत किया।

डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि पोखरण में किए गए पांच परमाणु परीक्षणों के माध्यम से अटल जी ने भारत को विश्व पटल पर परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। स्वर्ण चतुर्भुज सड़क परियोजना से देश की आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिली। अंत्योदय और अन्नपूर्णा जैसी योजनाओं के माध्यम से आज भी गरीबों के घर तक अनाज पहुंच रहा है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में भाषण देकर उन्होंने देश की भाषाई अस्मिता को वैश्विक मंच पर सम्मान दिलाया। कारगिल युद्ध के दौरान उनके सशक्त नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी का व्यक्तित्व विलक्षण था। वे हाजिरजवाब, शिष्ट और स्पष्ट वक्ता थे। उनके भाषणों में ओज के साथ शालीनता भी झलकती थी, जिससे वे विपक्ष को भी प्रभावित कर देते थे। लाहौर बस यात्रा के माध्यम से उन्होंने शांति का संदेश दिया और अंतरराष्ट्रीय दबावों के आगे कभी नहीं झुके। सुशासन के प्रणेता अटल जी भारतीय राजनीति के लिए एक विश्वविद्यालय के समान थे और संसद में कही गई उनकी बातें आज भी प्रासंगिक सिद्ध हो रही हैं।

डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर देशभर में भाजपा कार्यकर्ता, राष्ट्रभक्त और उनके असंख्य अनुयायी उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण कर रहे हैं। हम सभी ने भी एकत्र होकर उनके श्रीचरणों में श्रद्धा-सुमन अर्पित किए हैं।

उन्होंने अंत में कहा, “हे अटल, तुम थे, तुम हो और सदा अटल रहोगे।”

इस अवसर पर अखौरी निरंजन, अधिवक्ता मुकेश शर्मा, ललिता सिंह, अनिल स्वामी, हरे राम सिंह, नरेंद्र सिंह, सरजू ठाकुर, विनोद सिंह, अशोक शर्मा, अजय तनी, पुष्पा सिंह, सुधांशु मिश्रा, विकास कुमार, शंभू केसरी, अमित लोहानी, देवानंद पासवान, नीमा देवी, धर्मेंद्र गुप्ता, रंजीत सिंह, अमित पासवान, दिलीप सिंह, राहुल सिंह, करुणा सिंह, वसंत जी परमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button