Breaking News

जीवन की शिराओं में प्रभावित हुआ मानवता का संकल्प,बड़े ही उत्साह से ग्वालियर पहुंचे रक्तदानी चंचल

(करण झाला) ब्यावरा। रक्त की कमी से झुझ रहा 54 वर्षीय संजय घाडगे जिनके शरीर में केवल चार यूनिट ही रक्त शेष बचा हुआ था जिनकी जिला अस्पताल ग्वालियर में सर्जरी होनी थी जिसके कारण उन्हें दो यूनिट रक्त की आवश्यकता थी तब ही इसकी सूचना संवेदनशील समाज सेवी चंचल जैन को मिली ओर उन्होंने मानव धर्म का निर्वहन करते हुए रक्त दान का पुन्य कार्य किया। समय पर उपलब्ध कराएगें रक्त ने रोगी के प्राणों में नवचेतना का संचार किया। इस निष्कर्ष सेवा ने यह सिद्ध कर दिया कि आज भी समाज में सहयोग और दायित्वबोध जीवित है। चिकित्सकों एवं अस्पताल प्रशासन ने रक्तदाता के इस श्रेष्ठ योगदान की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया।

Related Articles

Back to top button