भोपाल आबकारी विभाग द्वारा दिन भर चली कार्यवाहियों में भारी मात्रा में देशी मदिरा देशी हाथ भट्टी मदिरा और महुआ लहान का जखीरा बरामद
कलेक्टर भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन पर,सहायक आबकारी आयुक्त * वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन और नियंत्रण कक्ष प्रभारी आर.जी.भदौरिया* के नेतृत्व में भोपाल जिले की आबकारी विभाग की एक टीम ने *13.10.25* को मदिरा के अवैध संग्रहण एवं विक्रय की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए *जाटखेड़ी स्थित शिवनगर के पास नामी तस्कर महेश मालवीय आत्मज श्री गणेश मालवीय,आयु-45 ,निवासी- 55 झुग्गी,शिवनगर जाटखेड़ी के पास दुकान से 07 पेटी में रखे *350पाव मे भरी 63बल्क लीटर* देशी मदिरा* बरामद की I जाटखेड़ी में ही एक अन्य कार्यवाही में *संजू डोगारे* के पास अवैध देशी मदिरा के 25 पाव बरामद हुए
आरोपीगण के विरुद्ध क्रमश मप्र आबकारी अधिनियम *1915की धारा 34(2) और ,34(1 )क के अंतर्गत प्रकरण क़ायम किये गये I* आरोपी गण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा l जप्त अवैध शराब की क़ीमत लगभग *28000* है I
उक्त कार्यवाही प्रभारी अधिकारी *अपर्णा राव* द्वारा की गईl
*13.10.24* को ही अलसुबह भोपाल के सीमांत ग्रामों में झिरी में फॉरेस्ट लैंड एवं कजलीखेड़ा,मावडिया, गोंदीपुरा, में दबिश देने पर लगभग *1470 kg महुआ लाहन* जो कि 15 प्लास्टिक कंटेनर्स में भरा हुआ था और *40 लीटर हाथभट्टी मदिरा* बरामद और मौके पर निस्तारित की जाकर ज्ञात और अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध *धारा 34 1 अ,एफ के 7 प्रकरण कायम किए गए।*
जब्त अवैध शराब की क़ीमत लगभग *150000* है I
उक्त कार्यवाही प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी *मनीष द्विवेदी*
द्वारा की गईl
कार्यवाही के दौरान पूरा मैदानी जिला आबकारी अमला मौजूद रहा।