प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेटिंसशीप मेले का हुआ आयोजन।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बलौदाबाजार में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेटिंसशीप मेला का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न प्रतिष्टित उद्योगों न्यू विस्टा सीमेंट रिसदा, श्रीसीमेंट सेम्हराडीह, अल्ट्राटेक वर्कस रावन, नुवोको सीमेंट सोनाडीह एवं अम्बुजा सीमेंट रवान शामिल हुए।मेले में विभिन्न ट्रेडों के 98 बच्चों ने भाग लिया।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के प्रर्वतन अधिकारी गोपाल प्रसाद देवांगन द्वारा उपस्थित सभी नियोक्ता प्रतिनिधि गण एवं प्रशिक्षणार्थीयों को प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही कर्मचारी एंव नियोक्ता को मिलने वाले लाभ को संबंध में बताया गया। इस दौरान अधिक से अधिक योजना का लाभ प्राप्त करने अपील की गई।
इस अवसर पर एचआर न्यू विस्टा सीमेंट रिसदा से रिषीकेश मौर्य एवं निलेश धाकड़, श्रीसीमेंट जोबनजीत सिंह, अल्ट्राटेक वर्कस रावन हरीश वर्मा, नुवोको सीमेंट सोनाडीह बी.बी. मिश्रा एवं अम्बुजा सीमेंट रवान संजय दास एवं चंद्रशेखरसहित संस्था के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं प्रशिक्षणार्थी गण उपस्थित थे।





