राजस्‍थान

राजीविका एवं मंजरी फाउंडेशन के बीच एमओयू –महिला संचालित ग्रामीण उद्यमों के सशक्तिकरण को मिलेगा नया आयाम

जयपुर, 11 दिसंबर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) और मंजरी फाउंडेशन के मध्य गुरुवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) हस्ताक्षरित किया गया। यह साझेदारी ग्रामीण क्षेत्रों में महिला-संचालित उद्यमों को अधिक सक्षम, संगठित और बाज़ार-उन्मुख बनाने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती श्रेया गुहा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा की गयी। श्रीमती नेहा गिरि, स्टेट मिशन डायरेक्टर, राजीविका, तथा श्री संजय कुमार कार्यकारी निदेशक, मंजरी फाउंडेशन, द्वारा हस्ताक्षर कर एमओयू का आदान— प्रदान किया गया। उपरोक्त अवसर पर श्रीमती प्रीति सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर (एडमिन), राजीविका, स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर्स, राजीविका एवं राजीविका तथा मंजरी फाउंडेशन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मंजरी फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत सहयोग मॉडल के अंतर्गत महिला-संचालित उद्यमों को संस्थागत विकास, नेतृत्व क्षमता, उत्पादन गुणवत्ता, पैकेजिंग, ब्रांडिंग, डिजिटल मार्केटिंग, बाज़ार संपर्क और अनुपालन जैसे अनेक आयामों में उन्नत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह सहयोग उद्यमों को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने, उनकी बाजार-पहुँच बढ़ाने और मजबूत व्यावसायिक पहचान स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

एमओयू के तहत राज्यभर से 10–12 उद्यमों का चयन किया जाएगा, जिन्हें पाँच वर्षों की चरणबद्ध प्रशिक्षण श्रृंखला, विशेषज्ञ मेंटरशिप और बाज़ार-उन्मुख रणनीतियों के माध्यम से सुदृढ़ किया जाएगा। इस पहल से उत्पादन दक्षता, ब्रांड पहचान और बिक्री वृद्धि में उल्लेखनीय प्रगति होने की अपेक्षा है।
राजीविका और मंजरी फाउंडेशन का यह सहयोग राजस्थान की ग्रामीण महिलाओं को सक्षम, आत्मनिर्भर और भविष्य-तैयार उद्यमी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण परिवर्तनकारी कदम साबित होगा।

Related Articles

Back to top button