राजस्‍थान

उदयपुर में 2 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत की डेकोरेटिव पोल व स्ट्रीट लाइटिंग का यूडीएच मंत्री श्री खर्रा के कर कमलों द्वारा लोकार्पण

मंगलवार को मिलेगी 32.63 करोड़ रूपये की विकास योजनाओं की सौगात

जयपुर,। यूडीएच मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को जैसे ही उदयपुर जिले के प्रतापनगर स्थित महिला थाना फ्लाईओवर से भुवाणा चौराहे से प्रतापनगर चौराहे तक 2 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत से लगाए गए डेकोरेटिव पोल एवं स्ट्रीट लाइटिंग का बटन दबाकर लोकार्पण किया वैसे ही पूरी सड़क रौशनी से जगमगा उठी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहरवासियों को आधुनिक व सुरक्षित यातायात सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूलसिंह मीणा, पूर्व यूआईटी चेयरमेन श्री रविन्द्र श्रीमाली, समाजसेवी श्री गजपाल सिंह, यूडीए आयुक्त श्री राहुल जैन, सचिव श्री हेमेंद्र नागर समेत यूडीए अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं प्रबुद्धजन लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद रहे। यूडीए आयुक्त श्री राहुल जैन ने बताया कि इन स्ट्रीट लाइट की लागत में 5 वर्षों का अनुरक्षण भी शामिल है। मंगलवार को कुल 32.63 करोड़ रूपये की लागत से विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। इन कार्यों में 7 प्रमुख सड़क निर्माण एवं 4 नाला निर्माण कार्य शामिल हैं, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था और जल निकासी तंत्र मजबूत होगा।

आवासीय योजनाओं का होगा शुभारंभ —

आयुक्त श्री जैन ने बताया कि राज्य सरकार की मंशानुरुप ‘हमारा प्रयास सबको आवास’ के दृष्टिगत उदयपुर प्राधिकरण की तीन योजना यथा साउथ एक्सटेंशन सेक्टर ए में कुल 550 भूखण्ड, कलडवास (उद्यम विहार) कुल 311 भुखण्ड़ एवं नौहरा (नान्देश्वर एनक्लेव) में कुल 248 भूखण्ड सहित उक्त तीनों योजना में विभिन्न श्रेणी के लिए कुल 1109 आवासीय भूखण्ड़ों की ई-लॉटरी के माध्यम से आवेदन किये जाने का शुभारम्भ किया जायेगा।

21.19 करोड़ रूपये की लागत से सड़कों का होगा निर्माण —

एनएच-8 बलीचा तिराहे से कुंडाल तक प्रोफाइल करेक्शन एवं डामरीकरण (7.12 करोड़) राजस्व ग्राम ढिकली में मास्टर प्लान की 60 फीट सड़क पुराना आरटीओ में सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य (4.27 करोड़) प्राधिकरण की मीरा नगर योजना, भुवाणा में 100 फीट रोड जोड़ने वाली मास्टर प्लान सड़क (3.21 करोड़) कलडवास आवासीय योजना में आंतरिक सड़कें (2.90 करोड़) दक्षिण विस्तार योजना में आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्य ब्लॉक सी (3.10 करोड़) आदि शामिल हैं।

नाला निर्माण कार्य पर खर्च होंगे 11.44 करोड़ रूपये —

सापेटिया, समता नगर, बीजी नगर से मानसरावर कॉलोनी तक नाला (4.09 करोड़), राजस्व ग्राम भुवाणा से झालो की तालाब तक नाला (2.93 करोड़) एकलिंगपुरा गांव से आयड़ नदी तक नाला (2.68 करोड़) परशुराम चौराहे से जनकपुरी तक नाला (1.74 करोड़) शामिल है। इस प्रकार सड़क निर्माण कार्य हेतु 21.19 करोड़ तथा नाला निर्माण कार्य 11.44 करोड़ समेत कुल 32.63 करोड़ रुपयों की सौगाते शहर को मंगलवार को मिलेगी। इन परियोजनाओं से उदयपुर शहर को बेहतर यातायात व्यवस्था, जलजमाव की समस्या से राहत और सौंदर्यीकरण की नई पहचान मिलेगी।

Related Articles

Back to top button