जालौनः थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की मौत में नया मोड़, महिला आरक्षी पर हत्या का आरोप

लखनऊ : जालौन के कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय की मौत में अब एक नया मोड़ सामने आया है। उनकी पत्नी ने महिला आरक्षी मीनाक्षी शर्मा पर हत्या का आरोप लगाया है। शुक्रवार रात थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय को उनकी सर्विस रिवाल्वर से कनपटी पर गोली लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। महिला आरक्षी मीनाक्षी को थानाध्यक्ष के आवास से निकलते हुए देखा गया, और इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मृतक के परिजनों ने इस मौत को आत्महत्या मानने से इंकार किया है और आरोप लगाया कि महिला आरक्षी मीनाक्षी शर्मा और अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध है। परिजनों ने पुलिस को लिखित तहरीर दी और हत्या का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष के शव को शहीद भवन लाया गया, जहां उन्हें पूरे सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, पुलिस यह जांच कर रही है कि यह आत्महत्या थी या हत्या, और इसका खुलासा जांच के बाद होगा। यह घटना अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई है।




