वन राज्यमंत्री ने अलवर में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
जनसुनवाई का उद्देश्य आमजन को तत्काल राहत प्रदान कर उनको मूतभूत सुविधाओं का लाभ प्रदान करना - श्री संजय शर्मा

जयपुर, 5 दिसम्बर। पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने शुक्रवार को अलवर में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर उनके त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के दिशा निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सतत् रूप से जनसुनवाई आयोजित की जाती है। जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य आमजन को तत्काल राहत प्रदान कर उनको मूतभूत सुविधाओं का लाभ प्रदान करना है। वन राज्य मंत्री की जनसुनवाई में पेयजल, बिजली, सड़क, स्थानांतरण, अतिक्रमण, पट्टे, पुलिस संबंधी परिवेदनाएं प्रमुख रही, जिस पर मंत्री श्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि परिवेदनाओं का गुणवत्ता के साथ त्वरित निराकरण करें तथा जो परिवेदना जयपुर से संबंधित है उनका भी निस्तारण समयबद्ध रूप में करावे।
काम होने पर आमजन ने जताया आभार—
जनसुनवाई में शहर व जिले से विभिन्न स्थानों से आए लोगों ने उनकी समस्याओं के निराकरण होने पर वन मंत्री श्री संजय शर्मा का माला व साफे से अभिनन्दन कर आभार जताया।
इस दौरान डीएफओ अलवर श्री राजेंद्र हुड्डा, नगर निगम आयुक्त श्री सोहन सिंह नरूका, यूआईटी के उप सचिव श्री जितेन्द्र सिंह नरुका सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।



