राजस्थान
देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर शुक्रवार को बाल दिवस मनाया गया

जयपुर: देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर शुक्रवार को बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राज्यभर में कई कार्यक्रम हुए। झुंझुनूं में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया। नेहरू पार्क में पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वहीं बाल अधिकारिता विभाग की ओर से जिले में बाल अधिकार सप्ताह का शुभारंभ हुआ। इंडाली गांव के राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से बच्चों के लिए विधिक साक्षरता शिविर भी लगाया गया। सवाईमाधोपुर, पाली, डीग और अजमेर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विशेष कार्यक्रम रखे गये।




