आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड और भारतीय उद्योग परिसंघ संयुक्त रूप से “इंडियन डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग कॉन्क्लेव-2025 का उद्घाटन 7 को

जबलपुर। रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार आज व्हीकल फैक्ट्री के मुख्य महाप्रबंधक प्रवीण कुमार ने पत्रकारों को जानकारी में बताया कि आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (एवीएनएल) और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) संयुक्त रूप से “इंडियन डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग कॉन्क्लेव-2025” का आयोजन कर रहे हैं, जिसकी थीम “स्वदेशीकरण को सशक्त बनानाः वेंडर डेवलपमेंट, प्रदर्शनी और बी2बी बैठकें” है। यह आयोजन 07 से 09 नवम्बर 2025 तक व्हीएफजे स्टेडियम ग्राउंड जबलपुर, मध्यप्रदेश में निर्धारित है।
यह कॉन्क्लेव “रक्षा वाहन पारिस्थितिकी तंत्र (Defence Vehicle Ecosystem) को मजबूत करनाः नवाचार, सहयोग और भविष्य के लिए तैयार क्षमताएं” और “रक्षा वाहन विनिर्माण में स्वदेशीकरण और तकनीकी प्रगति में तेजी लानाः एमएसएमई और उद्योग साझेदारी को सशक्त बनाना” पर केन्द्रित होगा।
इस कॉन्क्लेव में रक्षा मंत्रालय, सशस्त्र बल के वरिष्ठ अधिकारी, डीआरडीओ, डीपीएसयू, निजी उद्योग, एमएसएमई, नीति निर्माता, अनुसंधान एवं विकास संस्थान, ओईएम, स्टार्ट अप्स और शिक्षा जगत के प्रमुख हितधारक एक साथ आएंगे, जो नीचे दिए गए कार्यक्रम के अनुसार डिफेंस व्हीकल इकोसिस्टम (Defence Vehicle Ecosystem) को आकार देने वाले नवीनतम विकास, अवसरों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे :
दिनांक 07 नवंबर को उद्घाटन समारोह एवं प्रथम सत्र, 08 नवंबर को वेंडर डेवपलमेंट कार्यक्रम 09 नवंबर को द्वितीय सत्र एवं समापन समारोह
यह कॉन्क्लेव उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और स्वायत्त गतिशीलता के साथ-साथ प्लेटफॉर्म आधुनिकीकरण और निर्यात अवसरों पर भी प्रकाश डालेगा ताकि भारत को अगली पीढ़ी के रक्षा वाहन विनिर्माण के केन्द्र के रूप में स्थापित किया जा सके।


