बिहार-झारखण्‍ड

विश्व विरासत सप्ताह के उपलक्ष्य में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न

गया जी : बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार विरासत विकास समिति तथा गया जी संग्रहालय, गया जी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व विरासत सप्ताह के उपलक्ष्य में मगध क्षेत्र की पुरातात्विक विरासत विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 23 नवंबर को गया जी संग्रहालय के सभागार में किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुल सचिव डॉ. विनोद कुमार मंगलम ने दीप प्रज्वलित कर किया। आगत अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन गया जी संग्रहालय के संग्रहालयध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार यादव ने किया।

संगोष्ठी में उपस्थित विद्वान अतिथियों ने मगध क्षेत्र की समृद्ध पुरातात्विक विरासत से संबंधित विविध पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि डॉ. विनोद कुमार मंगलम ने अपने वक्तव्य में मगध क्षेत्र की पुरातात्विक धरोहर के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसके संरक्षण तथा संवर्धन की आवश्यकता पर बल दिया।

Related Articles

Back to top button