Breaking News

क्या शाकाहारी,क्या मांसाहारी? रेल नीर अभी भी ₹15 में।वेंडर माफिया से लबालब इटारसी रेलवे स्टेशन

खुले में बिक रहा भोजन,जनता भोजन नदारद-निलेश श्रीवास्तव

इटारसी। प्रातः11:30 बजे रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य श्री निलेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा इटारसी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया।
श्री श्रीवास्तव ने लगभग 5 घंटे तक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने प्लेटफार्म क्रमांक 1 से लेकर 7 तक पूरे स्टेशन को कवर किया।
उन्होंने बताया है कि पूरे स्टेशन में वेंडर माफिया की भरमार है उपभोक्ताओं को रेल नीर अभी भी ₹15 में मिल रहा है उन्होंने सर्वप्रथम स्टेशन क्रमांक 1 से अपना निरीक्षण प्रारंभ किया जहां पोहा खुले आम स्टेशन पर ही बन रहा था और प्लास्टिक के बोरो में पैक हो रहा था इतना ही नहीं बने हुए चावल की भी स्थिति यही रही । चावल पता नहीं कब का बना हुआ होगा गुणवत्ता की जांच करने के लिए कहा जाएगा।
उन्हें पूरे इटारसी रेलवे स्टेशन पर शाकाहारी भोजन का रेस्टोरेंट देखने को नहीं मिला सभी रेस्टोरेंट में वेज और नॉनवेज साथ में बेचा जा रहा है और हाइजीन की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। समोसे,इटली,सांभर,रायता इत्यादि वस्तु खुले आम रखा जा रहा है। एक स्टॉल पर अंडे की तरी में मक्खी देखी गई।

पूरे रेलवे स्टेशन पर या मान लिया जाए कि नॉनवेज खाना ही मिलता है श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे स्टेशन पर सिर्फ ब्रेड आमलेट एवं अंडा बिरयानी मिलती दिखाई दी यदि हम बात करें तो दोनों भोजन के लिए अलग-अलग किचन की व्यवस्था नहीं देखी गई लगता है कि दोनों भोजन एक ही पात्र में बन रहे होंगे जनता भोजन मात्र एक छोटी सी प्लास्टिक की पॉलिथीन में रखा गया है पूछने पर बताया गया तो बोला कि ग्राहक नहीं मांगते तो हम नहीं रखते हैं। स्टेशन परिसर पर वेंडरो द्वारा कब्जा किया जा रहा है। पानी पीने के स्थान पर उनके नीचे गंदगी में चटनी के केन पाए गए जो भयावह स्थिति में देखने को मिले।
उन्होंने आगे बताया एक वेंडर जो की प्लेटफार्म क्रमांक 6 का है वह प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर अपना सामान बेच रहा था यह वेंडर माफिया है जो कि अपना एकाधिकार सभी स्टेशनों पर रख रहे हैं।
प्लेटफार्म क्रमांक 4 के ब्रिज से पानी टपक रहा था जिस पर हमने स्टेशन प्रबंधक से पूछा तो उन्होंने कहा है कि इसको तोड़कर दोबारा बनाया जाएगा।
बता दे इटारसी भोपाल मंडल का एक महत्वपूर्ण जंक्शन है यहां लगभग 2 लाख यात्री प्रतिदिन आवागमन करते हैं जिसमें यात्रियों को ठंडा समोसे, ठंडी रोटियां खाने को मिल रही है।

श्रीवास्तव ने कहा है कि हम इसकी एक रिपोर्ट बनाकर रेलवे बोर्ड एवं एक रिपोर्ट भोपाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी जी को सौंपेंगे जो भी जिम्मेदार होगा उसे पर कड़ी कार्रवाई होगी हम आगे निरीक्षण करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button