भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा का जिले में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत।
टिकरिहा के जिले आगमन पर कार्यकर्ताओं में उत्साह ,भव्य बाइक रैली।

बलौदाबाजार(अर्जुनी)।भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बलौदा बाजार प्रथम आगमन पर बीजेपी युवा अध्यक्ष राहुल टिकरिहा का भव्य स्वागत बलौदा बाजार के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य रूप से किया गया ।इस भव्य स्वागत में 250 से 300 कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली गई साथ में अध्यक्ष टिकरिहा का काफिला पूरे शहर में बड़े जोर शोर से जिप्सी के सवारी के साथ ढोल नंगाडे, लोकनृत्य सुवा तथा राउत नाचा के समूह के साथ देखने को मिला ।
इस स्वागत कार्यक्रम में युवाओं के साथ साथ पूरे शहर ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
उक्त आयोजित कार्यक्रम को संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष टिकरिहा ने लोगो से ऐस.आई .आर.मिशन के तहत मतदाता सूची में नाम प्रमाणीकरण के साथ जुड़वाने का आग्रह किया साथ में युवा मोर्चा को भाजपा का रीढ़ की हड्डी बताते हुए सभी युवाओं को टीम वर्क के साथ काम करने तथा सक्रिय होकर भाजपा के सभी मिशन और लाभकारी योजनाओं को घर घर तक तथा प्रत्येक लोगों तक पहुंचाने का सलाह भी दिए ।


