कलेक्टर के निर्देशन में वर्षों पुरानी भूमि विवाद का समाधान रुकमाबाई को मिली अपनी ज़मीन

राजगढ़
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में मंगलवार को ग्राम रोश्या स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 233 सहित कुल 12 सर्वे नंबरों की भूमि, जिस पर अनावेदक श्री घनश्याम पिता जगन्नाथ भील एवं अन्य व्यक्तियों का लंबे समय से अनधिकृत कब्जा था, को विधिवत रूप से कब्जामुक्त किया गया।
इस दौरान संबंधित राजस्व विभाग की टीम द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में यह कार्यवाही की गई। साथ ही भूमि का वास्तविक कब्जा आवेदिका रुकमाबाई पिता गंगाराम, जाति भील, निवासी ओढ़पुर को सौंपा गया। संपूर्ण प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं नियमानुसार की गई।
साथ ही आवेदिका रुकमा बाई एवं उनके परिजनों ने अपनी भूमि प्राप्त होने पर संतोष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन, विशेषकर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा का आभार व्यक्त किया। यह कार्रवाई प्रशासन की संवेदनशीलता, पारदर्शिता एवं आमजन को न्याय दिलाने की दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक है।


