अर्जुनी स.शि. मं. में हर्सोल्लास से मना 77 वां गणतंत्र दिवस।
शिशु मंदिर परिसर में झंडा उत्तोलन प्राचार्य रमेश कुमार शर्मा ने किया।अर्जुनी। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी में 77वें गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम विद्यालय प्रबेश द्वार से घोष दल के साथ अतिथियों को ध्वज स्थल तक लाया गया ध्वज वंदन पश्चात विद्यालय के प्राचार्य रमेश शर्मा के द्वारा ध्वज उत्तोलन किया गया। राष्ट्रगान भारत माता की आरती जय घोष से पूरा विद्यानगर गूंज उठा तत्पश्चात ध्वज उत्तोलन हेतु सभी भैया बहन एवं अतिथि गण अटल चौक सोसाइटी एवं शासकीय पशु चिकित्सालय पहुंचकर ध्वज उत्तोलन का कार्य संपन्न किया ।अतिथि स्वागत बाद रंगमंचीय कार्यक्रम जिसमें कर्मा सुवा, मातृ गीत ,देशभक्ति गीतों पर भाव नृत्य ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया भाव नृत्य में भैया बहनों के साथ-साथ दर्शक गण झूमने लगे भैया बहनों को उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों के द्वारा पारितोषिक भी प्रदान किया गया महावीर शिक्षण समिति अर्जुनी के सचिव डमरू धर वर्मा ने संविधान तथा नागरिक अधिकार और कर्तव्यों को याद दिलाते हुए अपना उद्बोधन दिया तथा कक्षा दशम एवं द्वादश में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को अतिथियों के द्वारा प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा किया गया। इस कार्यक्रम में महावीर शिक्षण समिति अर्जुनी के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद शर्मा उपाध्यक्ष राजेंद्र जैन सचिव डमरू धर वर्मा सहसचिव अरुण कुमार सेन कोषाध्यक्ष जवाहरलाल वर्मा सदस्य नेतराम वर्मा आदि उपस्थित रहे प्राचार्य जी द्वारा अपने जीवन काल का महत्व पूर्ण गणतंत्र दिवस होना बताते हुए उपस्थित जनों का आभार प्रदर्शन कर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम समापन की घोषणा किया गया।
इस कार्यक्रम में आचार्य पुरुषोत्तम लाल वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, बसंत वर्मा ,किशोरी लाल ध्रुव, रिपु सूदन श्रीवास, हिंछा राम भारद्वाज ,माखन साहू ,श्रवण कुमार निषाद लक्ष्मी नारायण निषाद, भारत बंजारे ,चैन सिंह वर्मा, फाल्गुनी वर्मा ,भगवती सेन ,भागमती निषाद ,कमला वर्मा, पार्वती ध्रुव ,नम्रता साहू शीतल वर्मा, प्रीति वर्मा, राही साहू, पांचों यादव सहित भारी संख्या में अभिभावक गण तथा भैया बहन उपस्थित रहे सभी ने कार्यक्रम की सराहना की